PM Modi and President Ramnath Kovind offer condolences to Yashpal Sharma's family |वनइंडिया हिंदी

2021-07-13 1

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday expressed anguish at the death of former Indian cricketer Yashpal Sharma and called him an inspiration for teammates, fans as well as budding cricketers. India''s 1983 World Cup hero, who was admired for being a gutsy middle-order batsman, died after suffering a massive cardiac arrest here. Yashpal Sharma was 66 and is survived by his wife, two daughters and a son.

Yashpal Sharma अब नहीं रहे. उनका निधन हो गया. Yashpal Sharma भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. जब भारत ने 1983 में पहला विश्वकप जीता था. उस टीम का हिस्सा थे Yashpal Sharma. लेकिन हर्ट अटैक की वजह से Yashpal Sharma का निधन हो गया. अचानक Yashpal Sharma के निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. हर कोई स्तब्ध हैं. भारत के प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने लिखा, " श्री यशपाल शर्मा जी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम सदस्य रहे हैं. साथ ही 1983 विश्वकप के भी. यशपाल शर्मा अपने साथी खिलाड़ियों के लिए, अपने फैंस के लिए साथ ही अपने साथी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत थे. उनके निधन से स्तब्ध हूँ. यशपाल शर्मा जी की फैमिली को भगवान हिम्मत दें. नमन श्रद्धांजलि."


#YashpalSharma #PMModi #RamnathKovind

Videos similaires